पृथ्वी ने गौ रूप धारण कर
विष्णुभगवान से की पुकार
फुलेरा (दामोदर कुमावत) श्री रेलवे रामलीला कमेटी मे दूसरे दिन भगवान राम का जन्म, राम की बाल लीलाएं दिखाई गई । रामलीला मे भगवान राम लक्षमण भरत व शत्रुघ्न के जन्म के दृश्य व उनकी बाल लीलाये देख दर्शको मे खुशी छा गई ।इससे पूर्व रावण कुम्भकर्ण विभिक्षण का जन्म, ब्रम्हा द्वारा रावण कुम्भकर्ण को विभिन्न वर देना ,राक्षसो का पृथ्वी पर अत्याचार करना ,राक्षसो के अत्याचार से आहत पृथ्वी द्वारा गौ रूप धारण करना ओर देवताओ के साथ भगवान की शरण मे जाना और भगवान विष्णु का अभय वरदान देने का मंचन दिखाया गया ।
रावण का अभिनय संजय शर्मा ने, कुम्भकर्ण का किरदार दामोदर कुमावत ने व विभिक्षण की भुमिका मोहित तथा दशरथ की भुमिका देवकी नन्दन द्वारा निभाई गई जिसे दर्शको ने बहुत सराहना की। रामलीला सचिव दिनेश सुरोलिया ने बताया कि 15 दिवसीय प्रतिदिन चलने वाली रामलीला में स्थानीय कलाकारों को रामलीला के निदेशक राजेश शर्मा, संगीत निर्देशक गिरधर गोपाल, सह निदेशक शुभम शर्मा के द्वारा अथक प्रयास कर तैयार किया जा रहे हैं
जिनके द्वारा रामलीला मंचन किया जा रहा है आने वाली रामलीला में उड़ान निदेशक मदन मोहन वर्मा द्वारा हेरत अंगेज एवं लुभावने दृश्य जो जमीन से 40 फीट ऊपर झूलते विद्युत तारों पर बड़े ही जोखिम भरे दिखाए जाएंगे जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है रामलीला सचिव दिनेश सिरोलिया ने आगंतुक दशकों से निवेदन किया है कि रामलीला के दौरान शांति व्यवस्था और सोहाद्रता बनाए रखें जिससे रामलीला का मंचन सुचारू रूप से हो सके ।