रूण- फखरुद्दीन खोखर
पहुंचाया नागौर रेस्क्यू सेंटर
रूण -रूण सें बूनरावता मार्ग पर स्थित एक खेत के पास एक बुजुर्ग किसान ने नीलगाय के बच्चे की जान बचाई। सैयद मुश्ताक अली ने बताया किसान देवाराम लालरियाअपने नित्य के कार्य से शनिवार को खेत में फसल को देखने गए, इस टाइम उन्होंने देखा कि कुछ जंगली स्वान एक नीलगाय के बच्चे पर हमला कर रहे थे और स्वानों ने बच्चे को थोड़ा घायल भी कर दिया था,
ऐसे में लकड़ी लेकर भागे और बुजुर्ग ने अपने बेटों को आवाज लगाकर बुलाया और जंगली स्वानों से बच्चे को छुड़ाकर मीडियाकर्मी को फोन पर सूचना देकर वन विभाग की टीम को बुलाने की बात कही। सूचना प्राप्त होने पर नागौर रेस्क्यू टीम व अन्य किसान वहां पर पहुंचे और नागौर वन विभाग की गाड़ी में घायल बच्चे को भेजने में सहयोग किया। सैयद मुश्ताक अली ने बताया की रूण गांव के आसपास कहीं पर भी पीड़ित जानवर नजर आता है तो गांव रूण में ढैला को सूचना देकर सहायता पा सकते हैं। इस मौके पर
गौ रक्षक बलवीर गोलिया, बाबूलाल ढैला, कोजाराम लालरिया, मोहम्मद रसीद, तोलाराम ,आसाराम सैन ने विशेष सहयोग करके गाड़ी में पहुंचाया।