
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
श्री रेलवे रामलीला कमेटी के तत्वावधान में शनिवार को भगवान श्रीराम की बारात रेलवे रामलीला मैदान से गाजे-बाजे व लवाजमें के साथ कस्बे के मोहल्ले कॉलोनिया सहित विभिन्न मार्गो से होते हुए मुख्य बाजार गणेश मंदिर होते हुए श्री जनकपुरी पहुंची जहां पर स्थानीय लोगो ने श्रीराम की बारात में पहुंचे बारातीयों व राम लीला कमेटी के पदाधिका रीयों का स्वागत किया।

इससे पूर्व श्री राम बारात को अजमेरी गेट स्थित चौक पर वैद्य गणेश चंद्र दाधीच और डॉ.अविनाश दाधीच व इसकी टीम ने श्री राम बारात की पूजा अर्चना कर पूरी बारात को अल्पाहार करवा कर विदा किया इसी प्रकार हरसिद्धि हनुमान मंदिर, पुराना फुलेरा चौराहा हनुमान जी मंदिर, न्यू कॉलोनी स्थित श्री गणेश मंदिर, गांधी चौक , बालाजी रोड होते हुए इंदिरा मार्केट हलवाई बाजार होते हुए गंगौरी बाजार स्थित जनकपुरी में बारात पहुंची।

जहां पर जनक राज की भूमिका में किरदार निभा रहे जगदीश बाबू शर्मा मैं उनकेसहयोगी स्थानीय सवाई सिंह जी मनोहर सिंह रामविलास शर्मा राकेश शर्मा अंकित तमारा गोपाल चौधरी दीपचंद बादीवाल कैलाश दुपद अयूब खान गुलाबचंद सोनी भगवान सोनी ताराचंद मामा टीकमचंद शर्मा दीपू सिंधी भरत शर्मा वह हनुमान चौधरी सहित महिला पुरुषों ने बारात का भव्य स्वागत किया। भारत की खिदमत में रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जबकि श्री राम बरतिया वह रामलीला कमेटी का भी भव्य स्वागत किया गया तथा जलपान एवं भोजन प्रसादी के बाद बारात को विदागिरी दी गई संवाद का प्रभावी मंचन निर्देशक राजेश शर्मा के द्वारा किया गया।

श्रीराम की भूमिका में भावेश शर्मा, लक्ष्मण सोनू राणावत, सीता अनमोल यादव, रावण की भूमिका संजय शर्मा, बाणासुर दीनदयाल दाघीच, परशुराम का किरदार कमेटी के सहसचिव शैलेन्द्र शर्मा ने निभाया साथ ही हास्य कलाकार के रूप में वरिष्ठ कलाकार प्रमोद माथुर, दौलतसिंह जादौन, पुनित माथुर, अंकित माथुर, प्रीतम ने उपस्थित दर्शको को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया। व्यास गद्दी से मुरलीधर शर्मा की संगीतमय चौपाईयों से रामलीला मंचन में चार-चांद लगाये।

जबकि ढोलक व नंगारे पर सिराज उस्ताद, जबकि
उडान निर्देशन मदनमोहन बब्बू व मनोहर वर्मा के निर्देशन में शिव-पार्वती की आकर्षक उडान दिखाई गई, इस वर्ष की ऐतिहासिक श्रीरेलवे रामलीला मंचन को प्रभावी बनाने के लिए कमेटी के सचिव दिनेशकुमार सुराेलिया, सहसचिव शैलेन्द शर्मा, कोषाध्यक्ष जितेन्द्रकुमार घोडेला, स्टेज नियंत्रक दामोदर कुमावत, जसवंत यादव, सहकोषा ध्यक्ष विमल सोनी, व के जी जांगिड़ सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।


Author: Aapno City News







