
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उत्तर-पश्चिम रेलवे जयपुर मण्डल रेलवे पेंशनर सोसायटी के तत्वावधान में वरिष्ठ रेलवे पेंशनर्स का स्वागत समारोह रेल परिसर स्थित सामुदायिक भवन जयपुर में सोसायटी अध्यक्ष गुमानसिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि रेलवे बोर्ड के सदस्य वीएस कुशवाह विशिष्ठ अतिथि एडीआरएम जयपुर राजीव दीक्षित, वरिष्ठ डीपीओ डॉ. हीना अरोडा रहे। रेलवे पेंशनर्स सोसायटी शाखा फुलेरा के कोषाध्यक्ष सीपी त्रिपाठी ने बताया कि फुलेरा से मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक के पद से सेवानिवृत श्रीनारायण शर्मा नाकाबाबू, किशनलाल व रामानन्द शर्मा का 80 वर्ष पूरे हाेने पर माला-शाल ओढाकर व मेडल देकर विशेष सम्मान किया गया।

इनके स्वागत के लिए फुलेरा शाखा के अध्यक्ष रमेशचन्द वर्मा, सीपी त्रिपाठी, शेषनारायण सैनी, रामसिंह ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर जयपुर मण्डल रेलवे पेंशनर सोसायटी के एमएल कुमावत, गिरीश चतुर्वेदी, बीएल सैनी, आरजे मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
फुलेरा। जयपुर मण्डल रेलवे पेंशनर सोसायटी वरिष्ठ पेंशनर का स्वागत करते हुए।


Author: Aapno City News







