[बाबूलाल सैनी ]पादू्कलां । पादू्कलां कस्बे के चारभुजा मंदिर रोड़ पर स्थित गऊमाता चौक अमनदीप ऑप्टिकल के पास में भारत रत्न व पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। जन्म दिवस बड़े धूमधाम से मनाया और श्रद्धांजलि दी गई युवा समाजसेवी सदार मान सिंह भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर उनके बताइए आदर्शों पर चलने का आह्वान किया उप सरपंच हरीश सोनी की अध्यक्षता में भारत देश के 11 वें राष्ट्रपति,भारत रत्न से सम्मानित वैज्ञानिक, मिसाइल मैन कहे जाने वाले वैज्ञानिक डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई गई। इस दौरान मौजूद कई युवाओं ने डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम की जीवनी पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक किया गया और वैज्ञानिक अब्दुल कलाम के नक्शे कदम पर चलने का प्रण लिया। कार्यक्रम के दौरान उप सरपंच हरीश सोनी समाजसेवी सदार मान सिंह,बक्साराम बेड़ा,मेघराज सास्वत,राजेंद्र सांड,विनोद सोनी,गणपत जीनगर,महेंद्र सोनी,भावेश सोनी,निंबाराम मेघवाल,मोइनुद्दीन गोरी,सद्दाम गोरी, कुलदीप सोनी,सुरेश सोनी,नसरु खां, विकास जीनगर,पवनलखारा,बाबुलाल सैनी,मोहित डाबीं,कृष्णा सोनी,जानवी सोनी सहित युवा शक्ति नागरिकों मौजूद रहे।