स्वस्थ व तनावमुक्त जवान अधिक क्षमतावान: सतीजा


उ.प.रेलवे के पी सी एस सी ने निरीक्षण दौरान जवानो को दिए रेलयात्रियों व रेल संपत्ति सुरक्षा के गुर।

फुलेरा (दामोदर कुमावत) तनाव मुक्त एवं स्वस्थ जवान की कार्य क्षमता अधिक होगी, हमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए स्वस्थ जवान सजग जागरुक एवं कार्य निर्वहन करने में सदैव तत्पर रहेगा जिससे रेल यात्रियों की यात्रा सुरक्षित एवं सुगम होगी, यह वक्तव्य उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ज्योति कुमार सतीजा ने फुलेरा आर पी एफ बैरीक पर आरपीएफ जवानों को सुरक्षा सम्मेलन के दौरान कहे

उन्होंने कहा कि मानव जीवन में ‘निरोगी काया’ शरीर स्वस्थ एवं तनाव मुक्त होगा तो हमारे कार्य क्षमता बढ़ेगी और हम अधिक कार्य करने में सफल होंगे ऐसी कुंजी उन्होंने सम्मेलन के दौरान जवानों को दी।

गौरतलब है की उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ज्योति कुमार सतीजा एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त सोमवार को प्रातः 10:30 बजे जम्मूतवी एक्सप्रेस से फुलेरा जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल थाना निरीक्षण के दौरान आगमन पर उन्होंने सबसे पहले स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया के समीप बनी आरपीएफ बैरिक में सुरक्षा सम्मेलन के दौरान फुलेरा रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ को सजग सतर्क रहकर तथा तनाव मुक्त एवं स्वस्थ रहकर नई तकनीकी अपनाते हुए जवानों को सफल कार्य शैली के गुण बताएं।

उन्होंने जवानों को संतुलित आहार, विहार, विचार एवं मॉर्निंग वॉक, व्यायाम और योग के बारे में भी कहा उन्होंने जवानों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करते हुए हंसमुख और खुश रहने पर भी जोर दिया। रेलवे सुरक्षा बल महानिरीक्षक सतीजा ने आरपीएफ थाना,कार्यालय के निरीक्षण दौरान संतोष जाहिर करते हुए मेस का भी निरीक्षण किया तथा उन्होंने जवानों को खान -पान में तेल कम काम में लेने, फलों का उपयोग अधिक करने तथा समय- समय पर जवानों के स्वास्थ्य की जांच करने के निर्देश भी दिए,

निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त ज्योति कुमार सतीजा के साथ जयपुर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ज्योति मणी, एवं स्टाफ साथ रहा जबकि फुलेरा आरपीएफ पोस्ट निरीक्षक राजेश सिंह उप निरीक्षक विक्रम सिंह, राजेश सिंह, स्पोर्ट्समैन महेंद्र पाल सिंह, सहायक उप निरीक्षक गूगन राम, रामकिशोर कृष्ण कुमार सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer