के के ग्वाल जी नाथद्वारा
जन चर्चा है कि मेवाडा राजवंश को एक बार फिर सदियों बाद मील सकता हे प्रभु श्रीनाथजी की सेवा का मौका,
नाथद्वारा वल्लभ सम प्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा नगर में आज महाराणा प्रताप के वंशज श्री विश्वराज सिंह एव श्री भवानी सिंह ने भाजपा की विचार धारा मे विस्वास कर आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली गई, जिसको लेकर मेवाड मैं खुशी की लहर दौड़ गई जिसके चलते मेवाड राज घराने के सदस्यो ने आम आदमी की सेवा करने के लिए भाजपा मे सदस्यता ग्रहण कि जिसके चलते समर्थको द्वारा आतिश बाजी कर खुशी का इजहार किया गया।
साथ ही नगर के बुद्धिजीवी प्रबुद्ध वर्ग जागरुक लोगो प्रबुद्धजन गणमान्य व्यक्तियो सहित भाजपा के वरिष्ट नेताओ, स्थानिय पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने बताया कि मेवाड राज वंश परिवार के विश्वराज सिंह व भवानी सिंह के भाजपा परिवार में शामिल होने से राजस्थान में भाजपा के जनसेवा के संकल्प को और मजबूती मिलेगी। साथ ही राजस्थान में कमल खिलाने के संकल्प को अतिरिक्त बल मिलेगा।सदियों से चली आ रही परंपरा में जब जब भी मेवाड, सहित देश भर संकट आया तब तब मेवाड राज वंश ने आगे आकर संकट से निजात दिलाया गया, सदियों पूर्व मेवाड राज वंश ने मुगलों से लोहा लेकर प्रभू श्रीनाथजी को आश्रय देकर सनातन धर्म का परचम लहराया गया था,।
लोगो ने बताया है कि हो सकता है कि ठाकुरजी ने इस राज वंश को पुनः ठाकुरजी की सेवा में लेने के लिए भाजपा से जुड़वाया हो ओर भाजपा के आला कमान द्वारा इनको नाथद्वारा विधान सभा सीट से चुनाव टिकिट देकर चुनाव लड़वाने की संभावना से इंकार भी नहीं किया जा सकता है। सम्भवतयाअगर ऐशा होता है तो एक तरफ कांग्रेस पार्टी से विकास पुरुष, डा सी पी जोशी हो सकते हैं तो दूसरी तरफ मेवाड राज वंश के भाजपा प्रत्यासी के बीच जबरदस्त टक्कर की संभावना नजर बनती नज़र आ रही है, हालाकि दोनो राष्ट्रीय पार्टियों मे से किसी भी पार्टी ने अपना प्रत्यासी के नाम की घोषणा नहीं की, कोन होगा नाथद्वारा विधान सभा सीट के दोनो पार्टियों के उम्मीदवार यह भविष्य की गर्त मे छिपा है।