[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

कुम्हार महासभा का जिला स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न, शिक्षा पर दिया जोर, समाज की 625 प्रतिभाओं का किया सम्मान

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। कुम्हार महासभा का नागौर एवं डीडवाना कुचामन जिला स्तरीय मोटिवेशन व प्रतिभा सम्मान समारोह मकराना के निकटवर्ती ग्राम मंगलाना स्थित श्रीगोपाल गौशाला परिसर में महंत सिद्धिगीरी महाराज के सान्निध्य में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासभा के प्रदेशाध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा, विशिष्ट अतिथि महिला प्रदेशाध्यक्ष माया प्रजापति, तिलोकचन्द पुर्व पार्षद डीडवाना, एडवोकेट वर्षा प्रजापत, महिला जिलाध्यक्ष संतोष, सिया प्रजापत, मुन्नाराम थे। जबकि जिलाध्यक्ष किशनलाल नांदोली ने अध्यक्षता की। कुम्हार महासभा राजस्थान के कोषाध्यक्ष भवरलाल सालासर, सुरजमान प्रजापति समाजसेवी अहमदाबाद ने श्रीयादे माता की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस दौरान 625 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि किशोर दुल्हेपुरा ने कहा कि कुम्हार समाज के लोगों को संगठित रहकर समाज के विकास की दिशा में बेहतर प्रयास करने चाहिए। बालिकाओं को उच्च शिक्षित करें ताकि वे भी समाज के विकास में मजबूती से साथ दे सकें। संत सिद्ध गिरी महाराज ने कहा कि शिक्षा इस समाज का मुख्य आधार है। प्रतिभाएं तो है उन्हें निखारने वाला चाहिए। इस अवसर पर कुम्हार महासभा के मकराना तहसील अध्यक्ष मिश्रीलाल, जिला सचिव अजय कुमार प्रजापत, युवा जिलाध्यक्ष दीपक सार्डीवाल, बदरी प्रसाद प्रजापत, विकास प्रजापत, सरोज प्रजापत, भंवरलाल प्रजापत, हनुमान राम जाखली, सीताराम प्रजापत, भंवरलाल प्रजापत, रामदेव सिहोटा, मोहन लाल सूबेदार, भागीरथ प्रजापत, आईदान, जवाना राम, कन्हैयालाल सहित जिले के विभिन्न तहसीलों और ग्रामीणों से आए समाज के लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]