[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

मेरी छोटी सी ह नाव, तौरे जादू भरे पांव, कैसे बैठाऊ तोहे नाव में, श्रीराम- केवट प्रसंग से भाव विभोर हुए दर्शक


फुलेरा (दामोदर कुमावत) श्री रेलवे रामलीला कमेटी के तत्वाधान में चल रही रामलीला में सोमवार को सुमंत विदाकरना, केवट राम संवाद, दशरथमरण, भरतशत्रुघ्न का आगमन, कैकई भरत संवाद, तथा कौशल्या भारत संवाद तक लीला का मंचन किया गया।

रामलीला निदेशक राजेश शर्मा के द्वारा तैयार कैसे किए गए स्थानीय कलाकारों में केवट राम संवाद, में मेरी छोटी सी है नव तोरे जादू भरे पांव, जैसे मार्मिक संवाद दर्शकों के मन को छू लिया, दर्शक भाव विभोर होकर करताल ध्वनी से स्वागत किया। इस अवसर पर नवरात्रों के दौरान हर रोज माताजी के भव्य दृश्य झांकी के रूप में दिखाई जा रही हैं जिन्हें देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ने लगी है।

दिन प्रतिदिन रामलीला के कार्यक्रमों में मार्मिक साहसिक एवं धार्मिक मंचन को देखने के लिए स्थानीय आसपास के क्षेत्र की जनता रामलीला मैदान पर पहुंचने लगी है दूसरी और रामलीला कमेटी की ओर से व्यवस्था में दर्शकों को बेठने के लिए उचित मूल्य पर कुर्सियों की व्यवस्था भी की गई है। रामलीला में प्रतिदिन विशेष दृश्य आकर्षण का केंद्र है वहीं जमीन से 50 फीट ऊपर झूलते विद्युत तारों पर दिखाई जाने वाली उड़ने जो की जोखिम भरे होते है यह कार्य उड़ान निदेशक मदन मोहन उर्फ बब्बू और पार्टी द्वारा बड़े ही हौसले के साथ दिखाए जाते हैं।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]