
फखरुद्दीन खोखर
रूण-जलदाय विभाग मुंडवा की ओर से गांव रूण के पश्चिमी हिस्से में नई पिछले एक सप्ताह से जल सप्लाई को टेस्टिंग किया जा रहा है । इसी कड़ी में बुधवार को कनिष्ठ अभियंता मानसिंह रेवाड़ की टीम ने नई टंकी से बुधवार शाम 4 बजे से सप्लाई चालू करके राईकों का आथूणा बास एरिया में लगभग सभी मोहल्ले में घर-घर जाकर निरीक्षण किया और जल सप्लाई को देखा, इन्होंने बताया कि यह टेस्टिंग सफल रही है और इन्होंने मोहल्ले वासियों को आश्वासन दिया कि अब जल्द ही समय अनुसार टाइम टेबल बनाकर पानी दिया जाएगा।

इसी प्रकार इन्होंने नाइयों की ढाणी, लोहार का भट्टा और सैयदों की ढाणी एरिया की जल सप्लाई को भी टेस्टिंग के लिए चालू किया, मगर पाइपलाइन फूटने की वजह से यह टेस्टिंग सफल नहीं रही, इन्होंने बताया कि आज गुरुवार को इस लाइन को फिर टेस्टिंग किया जाएगा।

इनके साथ वरिष्ठ लेखाकार सुरेंद्र उपाध्याय, इंजीनियर दिलीप सिंह, महेंद्र कड़वासरा , फखरुद्दीन खोखर,नूरमोहम्मद और हनुमान साथ में थे। वहीं राईकों का बास में घरों में पानी पहुंचने पर महिलाओं ने खुशी जताई। इसी प्रकार सहायक अभियंता अजयकुमार मीणा ने बताया कि पंप हाउस में 24 घंटे विद्युत सप्लाई बुधवार सुबह से जोड़ दी गई है और अब यहां से जल सप्लाई में कोई परेशानी नहीं रहेगी।


Author: Aapno City News
