सियाराम धाम परिसर में संतो के सानिध्य में श्री महंत कपिल दास जी महाराज की मूर्ति स्थापना विधिवत पूजा अर्चना के साथ विराजमान हुई।

(बाबूलाल सैनी) पादूकलां।कस्बे के गोगाजी मेला मैदान के पास स्थित सियाराम धाम परिसर में संतो के सानिध्य में श्री महंत कपिल दास जी महाराज की मूर्ति स्थापना विधिवत पूजा अर्चना के साथ विराजमान हुई। सियाराम धाम के श्रीमहंत संतदास जी महाराज ने बताया कि कपिल दास जी महाराज की मूर्ति स्थापना दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

पंडित आचार्य नवीन गौड़ पंडित राहुल गौड़ वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ मुख्ययजमान द्वारा गौरी गणेश श्री महंत कपिल दास जी महाराज की मूर्ति विधिवत पूजन अर्चना कर शुभ मुहूर्त में विराजमान की यज्ञ में चार जोड़ों धर्मपत्नी सहित यज्ञ में लोक कल्याण अपने परिवारकी खुशहाली की कामना के लिए यज्ञ में आहुति रामायण मंडल के तत्वाधान में कन्या पूजन व कन्या भोजन करवाया गया सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों की छात्राऐ करीब 3100 कन्या भोजन करवाया।

कस्बे के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से आए साधु-सन्तों का रामायण मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा राजस्थानी परंपरा अनुसार पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत सत्कार किया गया।पौधाम के महंत रामनिवास जी महाराज मेवडा अच्छीनाथ मंदिर के महंत योगी पीर लक्ष्मणनाथजीमहाराज, महंत ओमकारदास जी महाराज मोनी बाबा नागौर महंत बद्रीदास जी महाराज पांवटा, महंत गोपालदासजी महाराज बागोट,महंत रामदास जी महाराज देवरानाडा मेड़ता, रानाबाई मंदिर के महंत पांचाराम जी महाराज, जोगेश्वर धाम पर्वतनाथजी महाराज,

रिया बड़ी महंत राम तिलक दास जी महाराज, खोजीबाडी खारोलवास पूर्णदास जी महाराज, रामचंद्रदास धनेरिया,खुलखुलिया भेरू धाम के महंत महेशगिरी महाराज, रामकिशोर दास जी महाराज जाजोता,अखिलेशवर दासजी महाराज, बलरामदासजी दिगंबरअखाडा,दाऊदास जी महाराज दिगंबर अखाडा सियाराम धाम के श्रीमहंत संतदासमहाराज,राधादास महाराज सहित रामायण मंडल के कार्यकर्ता व सदस्य व समस्त ग्रामवासी महिलाएं पुरुष युवा शक्ति ने बढ़ चढ़कर भाग लिया बड़ी संख्या में युवा पुरुष महिलाएं छात्र के आसपास के साधु संतों ने मौजूद रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer