रावण ने जो वादा किया वह निभाया, सीता को चुरा कर ले गया आकाशमार्ग से
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
ऐतिहासिक रामलीला में बुधवार को रामलीला रंगमंच पर श्रीराम का पंचवटी प्रवेश, शूर्पनखा का नाक-कान काटना, खर-दूषण-त्रिशरा वध, रावण-शूपर्नखा संवाद, रावण मारीच संवाद, सीता का अग्निप्रवेश, मायामृग, जोगी रावण का आना, सीता हरण, रावण-जटायू युद्ध, जटायू वध का प्रभावी मंचन निर्देशक राजेश शर्मा के सानिध्य में किया गया।
श्री रेलवे रामलीला कमेटी के सचिव दिनेश सुरोलिया, सहसचिव शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि रावण का किरदार वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा निभा रहे है, जबकि राम की भूमिका में भावेश शर्मा, लक्ष्मण गौरवांकित टांक, सीता अनमोल यादव, शूर्पनखा सुंदरी योगेश गुर्जर व शूर्पनखा सत्यनारायण कुमावत, मारीच प्रमोद माथुर, जोगी रावण बृजेश कुमावत, जटायू जुगलकिशोर प्रजापत, इन्द्र पुरूषोत्तम शर्मा तथा हास्य कलाकार की भूमिका रमेश, दौलतसिंह जादौन, जुगलकिशोर प्रजापत, अंकित माथुर, पुनित माथुर ने निभाई।
रामलीला के कलाकारों को बाबूलाल कुमावत, रूपकुमार, आशीष सैन, गोरधन कुमावत, रतन कुमावत की ओर से आकर्षक मेकअप किया जाता है, वही ग्रीनरूम इंचार्ज अंकित माथुर, गोपाल भारद्वाज, शुभम सैनी प्रवीण शर्मा व भानूप्रताप की ओर से भी उत्कर्ष्ठ कार्य किया जाता है। रामलीला रंगमंच पर रामलीला में कलाकारो के अभिनय के अलावा जमीन से करीब 50 फुट ऊपर विद्युत तारों पर आकर्षण एवं जोखिम भरा उडान का दृश्य दिखाया जाता है, जो कि इस वर्ष उडान निर्देशक मदनमोहन बब्बू, मनोहर वर्मा व उनकी टीम की ओर से दिखाया जा रहा है। रंगमंच की ऊपरी मंजिल पर माताजी की मनोरम झांकी दिखाई जाती है, सीन सेटींग जुगलकिशोर कुमावत तथा मंच की व्यवस्था को बनाए रखने में जसवंतसिंह यादव, कृष्ण गोपाल जांगिड़,शकुर मो.अब्बासी, औमप्रकाश सैनी व राजेन्द्र कुमार अपनी सेवांए दे रहे है।
उद्घोषक के रूप में राजेन्द्र शर्मा, संतोष स्वामी व श्यामलाल सैनी कलाकारों का उत्साहवर्धन करने का कार्य कर रहे है। व्यास गद्दी से पं. मुरलीधर शर्मा संगीतमय चौपाईयां सुना रहे है साथ ही संगीत निर्देशक गिरधरगोपाल बूमरा की ओर रामलीला मंचन में चार चांद लगाये जा रहे है। गुरूवार को शबरी मिलन, नवधा भक्ति, नारद-राम भेंट, हनुमान-राम मिलन, राम-सुग्रीव मित्रता, बाली वध, सीता की खोज, लंकिनी वध व विभीषण-हनुमान वार्ता का भव्य व मनोरम दृश्य रेल्वे रामलीला रंगमंच पर मंचित किया जायेगा।