के के ग्वाल जी नाथद्वारा
आकर्षक सजे गरबा प्रमुख पंडालों में हो रहे हे देर रात्री तक, पारंपरिक,भारतीय,संस्कृति,डांडिया रास।
नवरात्रि महोत्सव को लेकर नगर में पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा जाप्ते केसाथ गए किए पुख़्ता इंतज़ाम
नाथद्वारा उत्सव मनोरथ ,कार्यक्रम आयोजन के साथ ही वल्लभ सम प्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा नगर में आज शारदीय नवरात्रि महोत्सव के चलते नगर के आस,पास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित प्रमुख शक्ति पीठ स्थल खेड़ा देवी,चमुड़ा देवी कोठारिया, रंगुडिया भैरव मंदिर,कालका माताजी रन मुक्तेश्वर माताजी,के साथ ही नाथद्वारा नगर के प्रमुख नई हवेली चौक स्थित बालाजी मंदिर,,
कुम्हार वाडा स्थित काल भैरव मंदिर के साथ ही तारा बृज माताजी सहित कई छोटे छोटे शक्ति पीठों पर शारदीय नवरात्रि महोत्सव पर प्रति दिन सांयकाल व प्रातः पांच पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए जगत जननी मां दुर्गा शक्ति पीठों पर व बालाजी, धाम पर अखण्ड रामायण पाठ करने के साथ ही काल भैरव मंदिररो में विधी विधान से पूजा अर्चना कर आने वाले जातरुओ को आधा पति उपलब्ध कराई जा रही है।
साथ ही इस इस अवसर पर नगर के प्रमुख आकर्षक गरबा नृत्य पांडाल में गरबा नृत्य प्रस्तुत करने हेतू भव्य विद्युत सज्जा कर नई हवेली चौक पर नई हवेली मित्र मंडल द्वारा भव्य पांडाल को सजाया गया है जिसमे हर रोज विभिन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को उचित परोतोसिक दिया जा रहा है, इस अवसर पर नई हवेली मित्र मंडल के यूवाओ ने बताया कि इस बार गरबा महोत्सव में केवल पारंपरिक भारतीय संस्कृति के डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया जा रहा है साथ फिल्मी गानों पर गरबा नृत्य बंद हे।
इस अवसर पर विशेष रूप से एकल , डबल, सामूहिक डांस, फैंसी ड्रेस, प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहे हे। कार्यकृम का आयोजन आठ बजे से प्रारम्भ साथ में नगर के सुखाडिया नगर, तारा ब्रज, तेली पूरा,लाल बाग, सिहाड, होली मगरा, नानीजी की बावड़ी, चमत्कार चोराया बागर वाडा सहित गरबा पंडालों पर आयोजन किया जाएगा जिसके चलते आज प्रथम दिन परम्परा अनुसर गट स्थापना कर शारदीय नवरात्रि महोत्सव का आगाज किया गया है, जिसके चलते पूरे नगर में बालिकाओं, महिलाओ सहित यूवाओ में हर्ष की लहर है,।