प्रत्येक वर्ष पारंपरिक परंपरा निभाते हुए साल में दो बार नवरात्रि आती है उसमें सभी दिन गायत्री मंदिर मेड़ता सिटी में पंच कुंडीय यज्ञ का आयोजन होता है व्यास पीठ पर स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ के पीठ के शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि श्री विवेक कुमार के द्वारा व्यास पीठ पर बैठकर वैदिक मंत्र कर के साथ यह कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सुसंपन्न कराया जा रहा है
इसी क्रम में आज नोरत्र के छठ के दिन की विशेष पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात एडवोकेट खुशवंत सिंह सांदू एवं एडवोकेट इमरान चौहान का माला एवं तिलक एव पहनाकर गायत्री परिजनों ने उनका विशेष सम्मान किया इस मौके पर गायत्री परिवार के गायत्री पुत्र मांगीलाल चौधरी श्रीमती काबू देवी चौधरी श्रीमती अनीता पारीक सुभाष चंद्र पारीक भाई सूरज भाई सोनी रामेश्वर सिकवाद सत्यनारायण सेन पन्नालाल सांखला स्थानीय वार्ड पार्षद श्रीमती सुमित्रा सिखवाल अनमोल देवी भास्कर भैया और कार्यक्रम के अंत में सी पी बिरला ने सभी पधारे हुए भक्तगणों का एवं विशेष अतिथि का आभार व्यक्त किया तथा नोरात्री के अंतिम दीन यानी 23 ऑक्टोम्बर सोमवार को 108 कन्याओं का पूजन एवं महाप्रसादी कार्क्रम भव्यता के साथ किया जावेगा