मकराना (मोहम्मद शहजाद)। आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के मध्यनजर मकराना पुलिस ने अवैध रूप से बनाई जा रही शराब स्प्रिट बरामद किया है। मकराना थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमांडो ने जानकारी देते हुए बताया की मकराना उपखंड के आसरवा से अवैध शराब फैक्ट्री से गिरफ्तार किए गए
आरोपियों से गहन पूछताछ में उन्होंने बताया की इन्होंने 12 ड्रम जिनमे प्रत्येम में 200 लीटर स्प्रिट तथा 2 जरिकन जिनमे 50 50 लीटर स्प्रिट खेत में गड्ढा खोद कर छुपाए हुए थे, जिन्हे आसरवा के रघुनाथसिंह के फार्म हाउस पर सर्च ऑपरेशन करके पुलिस ने अपने कब्जे में लिया।
थानाधिकारी कमांडो ने बताया की कुल 12 ड्रम तथा 2 छोटे जरिकन से 2500 लीटर अवैध स्प्रिट बरामद की जा चुकी है जिनसे करीबन 1100 पेटियां शराब बनाई जानी थी, जिनकी बाजार कीमत लगभग 32 लाख रुपए होती है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है।