राष्ट्रीय भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने दी बड़ी जिम्मेदारी
[जुगल दायमा ] हसौर । राष्ट्रीय भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने मुंसिफ अली खान को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए पांच राज्यों का प्रभारी नियुक्त किया हैं।
महाराष्ट्र, मुंबई, राजस्थान, गोवा, दमन दीव राज्यों में होने वाले अल्पसंख्यक स्नेह कार्यक्रम के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया हैं। मुंसिफ अली खान पूर्व मे भी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री, प्रदेश उपाध्यक्ष सहित वसुंधरा सरकार मे पन्द्रह सूत्रीय कार्यक्रम समिति के सदस्य के रह चुके हैं।
खान की संगठन के प्रति निष्ठा को देखते हुए काफी संख्या मे अल्पसंख्यक समाज के लोग भाजपा की विचारधारा से जुड़े हैं। मुंसिफ की नियुक्ति पर कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी, प्रदेशाध्यक्ष हमीद मेवाती, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ मजीद मलिक कमाण्डो, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रोफेसर बीपी सारस्वत का आभार व्यक्त किया हैं।