[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

मेड़ता सिटी (नागौर)



ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के आवाहन पर केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी



उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के मेड़ता रोड स्टेशन पर AIRF द्वारा NPS के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया गया । इसी कड़ी में आज गाड़ी संख्या 22977 जयपुर – जोधपुर पर आल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के आह्वान पर *नई पेंशन नीति को खत्म कर पुरानी पेंशन योजना* लागू करने को लेकर *शाखा अध्यक्ष कॉमरेड अवतार सिंह संधु व शाखा सचिव राजेश गुर्जर* के नेतृत्व में वर्तमान केंद्र सरकार के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।

कॉमरेड अवतार सिंह संधु ने बताया कि NPS को खत्म कर पुरानी पेंशन को लागू करवाना हम सबकी लड़ाई है जिसे हमे मिलकर लड़ना है। AIRF संगठन द्वारा महासचिव श्री शिवगोपाल जी मिश्रा के मार्गदर्शन में निरंतर एन पी एस के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है

इसके बावजूद भी सरकार द्वारा इस ज्वलंत मुद्दे पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। आज MLA और MP हर बार अलग अलग पेंशन प्राप्त करते है परन्तु जो कर्मचारी रात दिन एक करके ड्यूटी करते है उनकी सामाजिक सुरक्षा से सरकार को कोई सरोकार नही ।

कई राज्य सरकारें भी कर्मचारियों के लिए एनपीएस को हटाकर पुरानी पेंशन लागू कर चुकी है। इस प्रदर्शन में शाखा उपाध्यक्ष कामरेड लक्ष्मीनारायण टाक, शाखा सहा.सचिव श्री माधुदास जी संजय सिंह जी युथ विंग अध्यक्ष कॉमरेड मोतीराम जी व शाखा के कई सदस्य रामस्वरूप,रामनिवास जोशी, फेड्रिक तिर्की जी, स्वरूपराम, प्रदीप जी सुखदेव, मुकेश सैनी, रामसिंह राठौर, मोहन सिंह, सुशील, अनिल, मुंसीराम जी समेत कई साथी मौजूद रहे एवम सरकार की पुरानी पेंशन योजना लागू नही करने पर केंद्र सरकाए की कड़ी भर्त्सना की।
यदि समय रहते पुरानी पेंशन को लागू नही किया गया तो वह दिन दूर नही होगा जब सारे केंद्रीय कर्मचारी रेल का चक्का जाम कर देंगे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]