[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

भयमुक्त मतदान को लेकर पुलिस ने निकाला रूण, खजवाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च

रूण फखरुद्दीन खोखर

निर्भीक होकर मतदान करने के लिए किया प्रेरित

रूण-विधानसभा चुनावों में शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान के लिए जिला पुलिस अधीक्षक नागौर के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता की पालना करवाने के लिए मुंडवा पुलिस उप अधीक्षक धनाराम चौधरी के सुपरविजन में विधानसभा क्षेत्र खींवसर के विभिन्न गांवो में रविवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला।

मुंडवा पुलिस उपधीक्षक चौधरी ने बताया कि इस दौरान कुचेरा क्षेत्र के बुटाटी,चकढाणी, देशवाल, ओलादन, गागुड़ा फांटा, रूण और खजवाना सहित कई गांवों में पैरामिलिट्री फोर्स बीएसएफ के जवानों तथा पुलिस द्वारा गांवो में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च में आम जन सें लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया और ग्रामीणों से अपील की गई कि अवांछित गतिविधियों की सूचना तत्काल प्रशासन और पुलिस को दें ताकि समय पर कार्यवाही हो सके।

इस दौरान कुचेरा थाना अधिकारी सूरजमल चौधरी, बीएसएफ हेड कमलेश कुमार, हेड कांस्टेबल दयाराम, रामस्वरूप, बेणीराम सहित पुलिस बल साथ में थे। इस दौरान रूण और खजवाना में फ्लैग मार्च टीम सदस्य व अधिकारी मीडिया से भी रूबरू होते हुए

सराहना की और चुनावो में पुलिस के साथ मिलकर जनता के भय को दूर करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर अपराधियों में डर और जनता में पुलिस के प्रति विश्वास वाला लोगो चरितार्थ करने की अपील की।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]