[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न होंगे चुनाव-भाटी

रियाँबड़ी
रिपोर्टर -लोकपाल भण्डारी

पुलिस और बीएसएफ जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च, विधानसभा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने का दिया संदेश

BODY :आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए रियाँबड़ी सहित उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पादूकलां और डोडियाना,सथानी, सथानाकलां,जेजासनी,जाटावास में फ्लैग मार्च निकाला गया।

जिसमें स्थानीय पुलिस के साथ ही बीएसएफ के जवानों की टीम भी शामिल रही। एसएचओमानवेंद्र सिंह भाटी एवं अर्धसैनिक बल कमांडेंट विजय सिंह सिसोदिया के साथ जवानों ने गाँवो के गल्ली मोहल्ले व प्रमुख मार्गो से फ्लेग मार्च निकाला । एसएचओ मानवेंद्र सिंह भाटी एवं अर्धसैनिक बल कमांडेंट विजय सिंह सिसोदिया के साथ जवानों ने सड़क पर निकलकर इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया।

इतनी बड़ी संख्या में बीएसएफ जवान नजर आने पर ग्रामीणों के बीच यह चर्चा का विषय भी रहा। इस अवसर पर पादुकलां थानाधिकारी मानवेंद्र सिंह भाटी ने मतदाताओं से शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान करने की अपील की । किसी के भी प्रभाव में नहीं आएं। प्रलोभन में न फंसे।अपना मतदान अपने विवेक का इस्तेमाल कर करें। प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। शांति भंग करने का प्रयास करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। प्रशासन स्वच्छ, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर पूरी तरह कटिबद्ध है। चुनाव में गड़बड़ी पैदा करने वाले व शांति व्यवस्था को खराब करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जन को आश्वस्त किया की पुलिस प्रशासन शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। भयमुक्त वातावरण में लोग मतदान करें।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]