
रिपोर्टर -लोकपाल भण्डारी
#रियाँबड़ी (नागौर )
रियाँबड़ी उपखण्ड के ग्राम जसनगर मे की विभिन्न मार्गो में राष्ट्रीय स्वयं संघ की ओर से पंथ संचलन किया गया ।

कस्बे में राष्ट्रीय स्वयं संघ की ओर से विभिन्न वाद्य यंत्रों की धुनों के बीच लूणी नदी से गुर्जरों का वास, रेगरों का मोहल्ला, सब्जी मंडी, बस स्टैंड राजकीय चिकित्सालय आदि विभिन्न मार्गो से पंथ संचलन किया गया ।

पंथ संचलन में ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए विभिन्न मार्गो पर पुष्प वर्षा करके अगुवाई की ।


Author: Aapno City News







