
रूण फखरुद्दीन खोखर
5 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद जल सप्लाई को करवाया चालू
रूण-निकटवर्ती दियावड़ी गांव मे पिछ्ले 20 दिनो से पेयजल समस्या चल रही थी , ग्रामीणों द्वारा उच्च अधिकारियों से शिकायत करने पर नहरी परियोजना की सहायक अभियंता निशा बुगालिया ने स्वयं जाकर निरीक्षण किया और पेयजल सप्लाई की लाइन को 5 दिन की कड़ी दौड़ धूप के बाद सही करवाया,

इन्होंने बताया इस गांव में पानी नहीं जाने का मुख्य कारण सड़क निर्माण के दौरान पाइपलाइन का टुटना व दो जगह ब्लॉकेज पाया गया।

बुगालिया के निर्देशानुसार लगभग 400 मीटर पाइप लाइन को जगह-जगह से खोदकर मिट्टी और कचरा निकाला गया, इसी प्रकार दो एयर वाल्व को भी बदल गया,

लगभग 5 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद पाइपलाइन मरम्मत करवाकर सप्लाई को चालू किया गया और सोमवार को गांव में जाकर जल सप्लाई का निरीक्षण किया। इन्होंने बताया कि अब समयानुसार इस गांव में सैनणी की टंकी से जल सप्लाई मिलती रहेगी।


Author: Aapno City News







