रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण-गांव रूण के नया बाजार में स्थित शनिदेव मंदिर में एकादशी के उपलक्ष में जागरण का कार्यक्रम बुधवार रात्रि में रखा गया। कार्यक्रम संयोजक हुकम सिंह राठौड़ और गोपी किशन सोनी ने बताया एकादशी के उपलक्ष में धर्म प्रेमियों ने अर्धरात्रि तक जागरण संध्या का आयोजन रखा गया,
इस दौरान मंदिर परिसर को रंग बिरंगी रोशनी से भी सजाया गया। तत्पश्चात रात्रि में भजन संध्या की शुरुआत महावीर प्रसाद सर्वा ने गणपति वंदना से करते हुए एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी।
इसके बाद नंदकिशोर सोनी और दामोदर प्रसाद दाधीच ने युगल भजन गाकर धर्म प्रेमियों का मन मोह लिया। इस अवसर पर इंद्रचंद्र सेवक ,राजेंद्र कुमार टेलर, बाबूलाल सेन, बाबूलाल बंजारा, भीम सिंह, विश्वेंद्र सिंह ,राजेंद्रसिंह मुनालाल सेन, बालूराम सहित काफी भक्त जन उपस्थित थे।