Kkgwalji nathdwara
जगह जगह श्रीमति महिमा मेवाड़ का हुआ भव्य स्वागत।
नाथद्वारा वल्लभ समप्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा नगर में आज भारतीय जनता पार्टी से घोषित प्रत्यासी महाराणा प्रताप के वंशज श्री विश्वराज सिंह जी की धर्म पत्नी श्रीमती महिमा मेवाड़ का नाथद्वारा तहसील के कोठारिया, मोडवा, लाल बाग, सहित नगर के वार्डो सहित प्रबुद्ध वर्ग, जागरुक लोगो, से जनसंपर्क किया गया
इस अवसर आज महिमा मेवाड़ द्वारा नगर के बिच्छू नगरी पर पहुचने पर महिमा मेवाड़ का भव्य स्वागत किया गया, स्थानिक वार्ड वासियों ने पूर्ण विस्वास दिलाया कि आने वाले विधान सभा चुनाव में भाजपा के उमीदवार महाराणा प्रताप के वंशज श्री विश्वराज सिंह जी अपना वोट देते हुए, जायदा से जायदा मतदान करवाकर ऐतिहासिक जीत दिलवाने का आश्वासन दिया गया साथ ही इस अवसर पर स्थानिक निवासियों ने मोहल्ले में पानी बिजली सड़क की भारी समस्या से अवघत करवाया गया साथ ही मोहलो वालो ने बड़े आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया गया कि वर्षो पूर्व मोहले के बचो, बुजुर्गो के लिए एक छोटा पार्क था जिस पर आज स्थानीय स्कूल के स्टाफ द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया गया है
जिसके चलते मोहले के बच्चो व बुजुर्गो के लिए गार्डन स्थानिय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया जिस पर कोइ भी उचित कार्यवाही नही होने से आक्रोश व्यक्त किया जिस पर महिमा मेवाड़ ने बताया आप सब के सहयोग से चुनाव जीत कर आएंगे और, मोहल्लों वालो के लिए आवश्यक साधन सुविधा उपलब्ध कराते हुए मोहल्ला निवासीयो के लिए गार्डन को अतिक्रमण मुक्त करते हुए गार्डन का निमार्ण करवाने का भरोसा दिलाया गया, इस अवसर पर महिमा मेवाड़ के साथ भाजपा की वरिष्ठ, लोक प्रिय, समाज सेवी, संगीता चौहान, कोठारिया, ग्रामीण भाजपा महिला मंडल की पदाधिकारीयो, नगर महीला मंडल पदाधिकारीयो सहित सैकड़ों की तादात में भाजपा महिला कार्यकर्ताओं, पधाधिकारीयो का काफिला का जगह जगह भव्य स्वागत सत्कार किया गया।