वल्लभ कुल परिवार के युवराज विशाल बावा साहेब के नाथद्वारा पधारे पर मोती महल प्रागण मे

Kk gwalji nathdwara

अधिकारी व मुख्य निस्पादन अधिकारी ने की फूलो का गुलदस्ता भेंट कर की अगवानी।



वल्लभ कुल की शान, विकास पुरुष तिलकायत श्री की आज्ञा से श्री विशाल बावा साहेब ने ठाकुरजी को आरोगाया अधकि छप्पन भोग।

विशाल बावा साहेब ने मंदिर प्रमुख अधिकारी के साथ निर्माण कार्यों एवं व्यवस्था का किया जायजा।



नाथद्वारा वल्लभ कुल की पुष्टि मार्गीय प्रधान पीठ नाथद्वारा मन्दिर में आज मुम्बई निवासी वैष्णव जन व इनके परिवार ने आज ठाकर जी छप्पन भोग मनोरत का आयोजन करवाया गया जिसके चलते आज प्रातः पांच बजे मंगला आरती बल्लभ कुल की शान आधुनिक सोच के प्रणेता चिरंजीव युवराज विशाल बावा साहेब ने उतारी गई,

गौर तलब है कि जिस रोज ठाकुर जी के अधकी छप्पन भोग होता आया है उस रोज ठाकुर जी के मंगला आरती के दर्शन के बाद सीधा राज भोग के दर्शन ही खुलते हैं इस दरम्यान श्रृंगार व ग्वाल भीतर ही होते आए। है इस अवसर पर( लालन प्रभू ) श्री प्रभु की गोद में श्री नवनीत प्रिया जी को बिराजमान करवाकर लाड लड़ाते हुए छप्पन भोग आरोगाया एवं आरती उतारी गई साथ ही इस अवसर पर मन्दिर परंपरा अनुसार श्री विशाल बावा ने छप्पन भोग के मनोरथी एवं उनके परिवार जन को महा प्रभु जी की बैठक में ऊपरना रजाई ओढ़ाकर समाधान किया एवं आशीर्वाद प्रदान किया!साथ ही इस छप्पन भोग मनोरथ के शुभ अवसर पर सेवावालो एवं आने वाले दर्शनार्थियो वैष्णव जन के लिए आवश्यक साधन सुविधाओं व्यवस्था ,

शिक्षा चिकित्सा आवास के लिए भवन धर्मशाला निर्माण करवाया गया था जो सदियों पुरानी हो गई है जिनको विकास पुरुष वर्तमान तिलकायत महाराज श्री राकेश जी महाराज ने समय की मांग को देखते हुए कोटेज़ , वल्लभ विलास, दामोदर धाम न्यू कॉटेज धीरज धाम जैसे लग्जरी रूम का जीर्णोद्वार क्रवाकर आधुनिक साधन सुविधाओं युक्त नव निर्माण करवाया गया है उसी तर्ज पर नाथद्वारा नगर में आने वाले सुदामा वर्गीय,दर्शनार्थियो, वैष्णव जो इन बड़े काटेज में नही रुक सकते हैं उन के लिए तिलकायत महाराज श्री की आज्ञा अनुसार मंदिर मंडल अधी नस्थ,लक्ष्मी विलास धर्मशाला, नया बाजार, पोरबंदर वाली धर्मशालाओ को आधुनिक साधन सुविधाओं युक्त का पुनः निर्माण करवाया जा रहा है जिसका अवलोकन करते हुए विशाल बावा साहेब ने दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी श्री सुधाकर उपाध्याय, श्रीनाथजी मंदिर के मुख्य प्रशासक श्री भारत भूषण व्यास, सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, खवास कमल सनाढय , जगदीश मढ़ा ,मंदिर मंडल बोर्ड के सदस्य श्री समीर चौधरी, , मंदिर मंडल के सीईओ श्री कैलाश चंद्र शर्मा, संपदा अधिकारी ऋषि पांडे, तिलकायत के सचिव श्री लीलाधर पुरोहित, वैष्णव अंजन शाह, परेश नागर, समाधानी उमंग मेहता, रिपोर्टर के के ग्वालजी फूल घरिया घनस्याम गुर्जर, दुर्गेश सनाढय, वेदान्त गुर्जर ,दिनेश सनाढय हर्ष सनाढय सहित बृजवासी सेवा वाले मौजूद थे। इस अवसर पर तिलकायत महाराज श्री की आज्ञा अनुसार छप्पन भोग का महा प्रशाद नगार खाना गेट के बाहर नरेंद्र पालीवल,, चंदू माली,घनश्याम टेलर ने वितरण किया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer