रूण फखरुद्दीन खोखर
काटा केक, प्रसाद के तौर पर बांटा
रूण-जन-जन की आस्था के प्रतीक गांव रूण स्थित श्री सिहड़देव भोमियासा महाराज का जन्मदिन शुक्रवार देर शाम को मनाया गया। भक्त प्रेमियों ने बताया इस दौरान बस स्टैंड से जुलूस के रूप में गाजे-बाजे के साथ केक लाया गया,
जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु साथ में रहे और श्रीभोमियासा के नारों के साथ और पटाखों की गूंज के साथ यह यात्रा देर शाम को मंदिर प्रांगण में पहुंची और केक काटा।
इसके बाद मंदिर पुजारी ने सभी भक्तजनों को प्रसाद के तौर पर केक का वितरण किया। इस मौके पर काफी संख्या में धर्म प्रेमी बंधू उपस्थित रहे।