
रूण फखरुद्दीन खोखर
जागरण में बही भजनों की सरिता
रूण- पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण में जन-जन की आस्था के प्रतिक श्री भोमियासा महाराज का जन्मदिन शुक्रवार देर शाम को मंदिर परिसर में मनाया गया,

इस उपलक्ष में रात्रि जागरण कार्यक्रम में हरसोलाव के भजन गायक हरिराम राव पार्टी ने भजन संध्या में भजनों की सरिता बहाई। इन्होंने गणपति वंदना से भजन संध्या की शुरुआत करते हुए श्री सिहड़देव भोमियासा महाराज के एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर श्रद्धालुओ को मंत्रमुग्ध कर दिया,

इसी प्रकार स्थानीय भजन गायको ने भी भजनों की प्रस्तुतीयां दी। इस मौके पर गांव के गणमान्य नागरिक और श्रद्धालु उपस्थित रहे।


Author: Aapno City News







