[बाबूलाल सैनी] पादूकलां।कस्बे में स्वर्णकार मोहल्ला में शनिवार को स्वर्णकार(अग्रोया)समाज की ओर से महाराजअजमीढ़ जयंती मनाई गई।अजमीढ़ महाराज के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर विधिवत रूप से पूजा-अर्चना की गई।राजाराम अग्रोया ने बताया कि महाराजअजमीढ़ ने अपने जीवनकाल में अनेक स्वर्णकार गुरुकुल खोले।
जिनमें स्वर्ण एवं रजत आभूषण बनाने की शिक्षा दी जाती थी।रामकुमार अग्रोया ने बताया प्रत्येक वर्ष की शरद पूर्णिमा को सभी स्वर्णकार महाराज अजमीढ़ जयंती के रूप मनाते हैं।सोनी समाज के नागरिकों नेबताया कि कार्यक्रम से पहले महाराज अजमीढ़ की शोभायात्रा निकाली गई। जो कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए गतंव्य स्थल पर पहुंची। इस मौके पर समाज के लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर अजमीढ़ के जयकारे लगाकर बैंड़ बाजो के साथपुष्प वर्ष कर अभिनन्दन किया गया।
शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया। अमरचन्द्र सोनी व जितेन्द्र सोनी ने कहा कि समाज के सभी लोगों को अजमीढ़ के बताए रास्ते पर चलते हुए आपसी मतभेद भूलाकर समाज हित में कार्य करने चाहिए तथा समाज में फैली कुरीतिए अशिक्षाए नशाखोरी आदि को जड़मूल से खत्म कर नए आयाम स्थापित करने चाहिए ताकि समाज की एकजुटता कायम रहसके।अजमीढ़ महाराज की प्रतिमा पर पुष्प माला अपीत कीये।भजन कीर्तिन का अयोजित किया गया।
बाद महाआरती के बाद महा प्रसाद वितरण कियाजयंती के अवसर पर।इस प्रकार डोडियाना,बिखरनियां कलां, बग्गड, सथाना, पादूखुर्द, लांपोलाई,पालडीकलां सहित आस पास के गांवओं में स्वर्णकार समाज अजमीढ़ महाराज की जयन्ति धुमधाम से मनाई शौभायात्रा जगह जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
इस दौरानराजाराम सोनी,घनश्याम,श्याम सुंदर,रामकुमार,ओमप्रकाश,शिवप्रकाश,अमरचंद,प्रेम प्रकाश,सूर्य प्रकाश, विष्णु कुमार,प्रवीण कुमार,जितेंद्र कुमार,दिनेश कुमार,सुरेश कुमार,जुगलकिशोर,मनोज,नरेंद्र कुमार,धीरजकुमार,संदीप,कमल कुमार,महेंद्र कुमार,निर्मल कुमार, कुशलराज,उप सरपंच हरीश सोनी, मन्नालाल सोनी,विनोद कुमार,पवन कुमार,विनोद कुमार,रविकुमार,अंकित कुमार,दीपककुमार,कुलदीप,पंकज,किशनकुमार,सुमित,लोकेश,भावेश अग्रोया(सोनी )परिवार सहित अग्रोया सोनी स्वर्णकार समाज के लोग व महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।