(बाबूलाल सैनी) पादूकलां।टिकट की घोषणा के बाद मेड़ता विधानसभा से आरएलपी प्रत्याशी इन्द्रा देवी बावरी का में श्याम बाबा व वीर तेजा महाराज के मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान के दरबार में धोक लगाई।
पर जगह जगह हुआ स्वागत। पादू कलां पहुँचने पर स्थानीय लोगो व रालोपा पार्टी कार्यकर्ताओं ने इंदिरा बावरी का उत्साहपूर्ण स्वागत किया। पादूकलां के खाटू श्याम मन्दिर पहुंचने पर श्याम मन्दिर मंडली ने इंदिरा देवी बावरी का दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया वही इंदिरा देवी बावरी ने खाटू नरेश के चरणों मे नमनः कर विधानसभा के चुनाव मे जीत हासिल करने को लेकर मन्नत मांगी। इस दौरान विजयपाल राव, सुरेश माकड़,अर्जुनराम गोदारा,भीयाराम चौधरी दया राम,रामकिशन रालोपा पार्टी कार्यकर्त्ता सहित ग्रामीण मौजूद रहे।