[बाबूलाल सैनी] पादूकलां।राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर के निर्देशानुसार शनिवार को मेड़ताविधानसभा चुनाव 2023 को लेकर उपखंड स्तरीय स्वीप रैली का आयोजन किया गया मेड़ता उपखंड अधिकारी अर्चना चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर स्वीप रैली को रवाना किया रैली मेड़ता उपखंड कार्यालय से पब्लिक पार्क होते हुए गांधी चौक, मीरा मार्ग होते हुए वापस उपखंड कार्यालय पर रैली का समापन हुआ इस अवसर पर उपखंड अधिकारी अर्चना चौधरी ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु एवं लोगों में जागरूकता लाने हेतु आज उपखंड स्तरीय स्वीप रैली आयोजित की
गई इस अवसर पर मेड़ता तहसीलदार भागीरथ चौधरी ने सभी लोगों को निर्वाचन संबंधी ऐप को डाउनलोड करने हेतु प्रेरित किया इस अवसर पर सेक्टर अधिकारी कैलाश कुमार कासनिया ने बताया कि इस बार विधानसभा चुनाव 2023 में विशेष रूप से 8 महिला बूथ एवं 1 दिव्यांग बूथ की स्थापना की जाएगी मेड़ता सुपरवाइजर बाबूलाल डांगा, चुनाव शाखा प्रभारी खुशबू , मेड़ता नोडल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता रामरख चौधरी, सुमित बाना, रामदेव टोगस, इंद्राज बांता, सुरेश कुमार दाधीच, रामकिशोर पिचकीया,सीताराम डांगा सहित, अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।