दोस्तो ने अपने हनुमान जी गढ़वाल की प्रथम पुण्यतिथि पर आज राजकीय चिकित्सालय स्थित हनुमान वाटिका में श्रदांजलि अर्पित कर मित्रो द्वारा वाटिका में श्रमदान किया गया और जो कचरा और झाड़ है उसे साफ़ किया और पोधो को पानी पिलाने सहित वाटिका को सूंदर बनाने का कार्य किया और अस्पताल में आये मरीजों में फल वितरित किया गया और आज इंदिरा रसोई में दोनों समय का भोजन निशुल्क मित्रो द्वारा ही करवाया गया ।
मेड़ता कांग्रेस नगर अध्यक्ष और पार्षद जाकिर खान सांखला ने बताया कि अभी कुछ महीनो पहले हनुमान जी गढ़वाल के जन्मदिवस के मोके पर मित्रो द्वारा राजकीय चिकित्सालय में छह लाख की लागत से वाटिका का निर्माण करवाया गया था
वह वाटिका अभी मरीज के साथ आए हुए रिश्तेदार ऑन के आराम करने के लिए बेहतरीन रूप से काम आ रही है। उसी दौरान विशाल रक्तदान शिविर भी रखा गया जो मेड़ता शहर का ऐतिहासिक शिविर था जिसमे 551 यूनिट रक्तदाताओ ने रक्तदान किया।
आज प्रथम पुण्यतिथि फिर से दोस्तों ने निशुल्क भोजन वितरण और फल फ्रूट पाठ कर अपने स्वर की दोस्त को याद किया। इस मोके पर रामरतन नेहरा,जस्साराम डिडेल, ओमप्रकाश कमेडिया,सुशील डीया, प्रह्लाद गढ़वाल, हॉस्पिटल प्रभारी डॉ रामेश्वर बेनीवाल,रामाकिशन कलवानिया, मेड़ता कांग्रेस नगर अध्यक्ष और पार्षद ज़ाकिर सांखला,सुनील नेहरा, सुशील मुवाल,विजेंदर बुगालिया,रामेश्वर कमेडिया,रामचंद्र जाजड़ा,भवानी सिंह मोहमद हसन,मंगलाराम राइका,महावीर जेवेलिया,महिपाल जारोड़ा,किशोर डीया, प्रेम बिश्नोई,कैलाश रातंगवाल,राजू गोरा, हुसैन,सीताराम भाटी,सुरेश रियाड़ इत्यादि मित्र मोके पर मौजूद रहे।