[जुगल दायमा ]हसौर
तीन माह पहले भाजपा में आए अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष इकबाल कुरैशी व मोहम्मद हुसैन वापस कांग्रेस में लौट गए। सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में विधायक विजयपाल मिर्धा व वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रिछपाल मिर्धा ने दोनों का साफा एवं माला पहनाकर पार्टी ज्वाइन कराई।
इस दौरान सेवादल जिला महामंत्री हुकमाराम बाजियां, ब्लॉक अध्यक्ष भीयाराम पेड़ीवाल, शहर अध्यक्ष गिरधारी मुंडेल, सरवर तेली, फकीर तेली, सलीम मौलाना, सुल्तान मोहम्मद, बरकत दायमा, मंडल अध्यक्ष डॉ दिलदार खान, रहमान मोरजाल, धर्माराम पूनिया, इकबाल ठेकेदार, संग्राम पेड़ीवाल सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।