फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के इटावा रोड स्थित कांग्रेस प्रधान कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर दोनों महान नेताओं के चित्रों पर स्थानीय कांग्रेस जनों द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
नगर कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि कांग्रेस प्रधान कार्यालय पर देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं लोह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उनके चित्रों पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमरचंद सैनी, पालिका उपाध्यक्ष योगेश सैनी, पार्षद प्रमोद मीणा, ब्लॉक कांग्रेस महा मंत्री अलीमुद्दीन जोया, जाकिर हुसैन, राकेश परिहार, दयानंद भांमू, गणेश बिजारणिया, महेंद्र नील दुर्गा सिंह नरूका, अब्दुल लतीफ कुरैशी, हरि शरण चतुर्वेदी, मनीष परवाल, सुगन चंद वर्मा, ताराचंद गेनौलिया, ओम प्रकाश स्वामी, वेद प्रकाश सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।