Kkgwalji nathdwara
महाराणा मेवाड़ के वंशज श्री विश्वराज सिंह जी मेवाड़ का गांव गांव, भागल भागल, ढाणी ढाणी, मे भव्य स्वागत। लोगो ने पुष्प वर्षा करते बिछाए पलक पांवड़े,
नाथद्वारा(कृष्णकांत), वल्लभ सम प्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा नगर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में महाराना प्रताप के वंशज श्री विश्वराज सिंह के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीद्वार के रूप में विधान सभा चुनावी मैदान में उतरने से नाथद्वारा क्षेत्र की जनता मे आपार हर्ष की लहर दौड़ रही है, जिसके चलते उमीदवार विश्व राज सिंह मेवाड द्वारा नाथद्वारा विधान सभा क्षेत्र के सभी पंचायतों में आम लोगो से रूबरू हो रहे है,
जिसके चलते महाराणा मेवाड़ का जगह जगह पुष्प वर्षा करते हुए ढोल नगाड़े बजाकर खुशी व्यक्त करते भव्य स्वागत सत्कार किया जा रहा है, इस अवसर पर नाथद्वारा विधान सभा क्षेत्र के, पीपल वास, केसुली, काग मदंडा, घोड़च, नेडच सेमल उनवास, कलेड़ा, राती तलाई पुण्या तलाई, रथुंजना, मजेरा, देलवाड़ा, काली वास, सिशोदा, भेषा कमेड,गांवगुड़ा पीप लिया, मांडक, सरसुनिया, पाखंड बनेडिया,गुंजोल , कोठारिया, बडारडा बीजनोल, सलोर उलपुरा, सरदार पुरा, उथनोल, डीगला, नाथुवास, बागोल कुठवा सिसोदा, एक पन्या, सहित नाथद्वारा विधान सभा क्षेत्र के बुद्धि जीवी प्रबुद्धजन गणमान्य नागरिक सहित शिक्षित यूवाओ कार्यकर्ताओं मंच मोर्चा सहित संग संगठन, के स्थानिक पदाधिकारियों आम आदमी, महिला पुरूष से वर्तमान समय में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जानकारी प्राप्त करने हेतू बताया गया
कि नाथद्वारा विधान सभा सीट पर प्रमुख दावेदार के रूप में भारतीय जनता पार्टी के उमीदवार महाराणा प्रताप के वंशज श्री विश्वराज सिंह मेवाड व काग्रेस पार्टी से वर्तमान विधायक, विधान सभा अध्यक्ष डा सी पी जोशी चुनाव मैदान में उतारा गया है जिसमे कांग्रेस पार्टी ने क्षेत्र मे विकास कार्य करवाने वाले डा सी पी जोशी पर दाव खेला हे, व दूसरी तरफ राजनीति से कोसो दूर महाराणा प्रताप के वंशज श्री विश्वराज सिंह जी को चुनावी मैदान में उतारा गया है जिनके लिए राजनीति अनुभव कोशो दूर है, जिसके चलते लोगो का रूझान किस तरफ रहेगा जिसकी जानकारी प्राप्त करने पर लोगो ने बताया कि वर्तमान समय में महाराणा के चुनाव मैदान में उतरने से लोगो में भारी हर्ष है ओर रही बात अनुभव की वो समय के साथ मिल जायगा,, देखा जाए तो कई सदियों बाद मेवाड़ की जनता को महाराणाओ के द्वारा वैभव प्रधान किया गया है जिसके चलते सब रावले, ठिकाने, ड्योडी, जागीर महाराणा की देन हैं, जिसके चलते सदियों से नमक भी महाराणा का ही खा रहे हैं, सदियों बाद मेवाड़ के महाराणा को अपने नमक का कर्ज के रूप में मतदान कर आभार प्रकट करने का मौका मिला है। जिसके चलते महाराणा विश्व राज सिंह मेवाड के पूरे नाथद्वारा विधान सभा क्षेत्र के सैकडो गावो में ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत सत्कार किया जा रहा है। भाजपा प्रत्यासी विश्व राज सिंह मेवाड से जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया है मे भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं को धन्यवाद देता हूं कि मुझे चुनावी मैदान में उतारा, ओर मेरा सौभाग्य है कि मुझे मेरे मेवाड की जनता मेरा परिवार है, जिनमे हमारे पूर्वज के प्रति सच्ची श्रद्धां प्रेम, आदर सत्कार जो हमे मिला उसके लिए हार्दिक आभार जताया। हम भी आपको वचन देते हैं कि रघु कूल रीत सदा चली आई प्राण जाए पर वचन नही जाई । किसी को भी कोई भी समस्या हो तुरन्त अवगत करावे जिसका समाधान करवाया जायगा, प्रेस से के के ग्वाल जी के मेवाड के बाहर रहने के सवाल पर विश्व राज सिंह मेवाड ने बताया कि समय काल परिस्थित से बाहर रहते आए हैं परंतु ठाकुरजी श्रीनाथजी एकलिंग नाथ की कृपा से अगर नाथद्वारा विधान सभा क्षेत्र की जनता उनकी सेवा का मौका प्रदान करेगी तो यहा ही रहने, मिलने की व्यवस्था रहेगी जहा हमारा दर खुला है खुला ही रहेगा आम जन के लिए।