वैष्णव वैरागी समाज का सूरजबारी में निर्माणाधीन भवन की प्रगति की सामूहिक चर्चा की

Kkgwalji nathdwara



अखिल मेवाड़ वैष्णव वैरागी परिषद उदयपुर संभाग अध्यक्ष गणेश दास वैष्णव, राजसमंद जिलाध्यक्ष राधेश्याम वैष्णव को किया मनोनीत

नाथद्वारा राजसमन्द जिला मुख्यालय पर आज अखिल मेवाड़ वैष्णव वैरागी परिषद उदयपुर संभाग की बैठक रेलमगरा के सूरजबारी माता जी मंदिर परिसर में वैष्णव वैरागी परिषद सूरजबारी अध्यक्ष गोवर्धन वैष्णव की अध्यक्षता एवं भामाशाह व समाजसेवी गणेश दास वैष्णव निझरना के मुख्य अतिथि में आयोजन हुआ।

अति विशिष्ट अतिथि एडवोकेट अशोक वैष्णव, विशिष्ठ अतिथि वीणा वैष्णव कवियत्री व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, प्रहलाद वैष्णव, रमेश वैष्णव सरदारगढ़ थे। बैठक में संगठन विस्तार व सामाजिक सूद्रढ़ता व अन्य सामजिक विषयो को लेकर संगठन के सक्रिय सदस्यों की उपस्थिति में चर्चा की गई। बैठक में कोषाध्यक्ष मुकेश वैष्णव ने अब तक की आय व्यय की जानकारी दी तथा सूरजबारी मंदिर प्रागण में निर्माणाधीन भवन की प्रगति की भी सामूहिक चर्चा की गई।

बैठक में अशोक वैष्णव ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में राजनैतिक प्रार्टियों द्वारा समाज की अनदेखी पर निंदा प्रस्ताव रखा, संगठन विस्तार करते हुए संभागीय अध्यक्ष के पद पर सर्व सम्मती से गणेश दास वैष्णव निझरना का मनोनयन किया गया तथा उनकी अनुशंसा पर संभाग संयोजक पर अशोक वैष्णव मंडीयाना, सहसंयोजक के पद पर प्रहलाद वैष्णव राजनगर, संभाग अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ के पद पर वीणा वैष्णव फरारा, आमेट उपखंड संयोजक रमेश चंद्र वैष्णव सरदार गढ़, रेलमगरा उपखंड अध्यक्ष लक्ष्मण दास वैष्णव महेन्दूरिया, जिला अध्यक्ष राधेश्याम वैष्णव काबरा, उपाध्यक्ष मदन दास वैष्णव, कोषाध्यक्ष मुकेश वैष्णव लक्ष्मीपुरा, जिला संयोजक दिलीप वैष्णव रेलमगरा का मनोनयन कर जिम्मेदारी दी गई तथा गत माह राजनगर निवासी राकेश वैष्णव के देहांत होने पर सामाजिक सहयोग पर संगठन द्वारा संभागीय अध्यक्ष महोदय व अन्य अतिथियों के द्वारा सहयोग राशि का चेक निर्मला वैष्णव को दिया गया। इस दौरान सूरजबरी संरक्षक मांगी दास दरीबा, हीरा दास, राधेश्याम काबरा, मिट्ठू दास सरवडिया खेड़ी, रामचंद्र, जगदीश चंद्र, शांति दास, कृष्ण गोपाल, दिनेश चंद्र, शुभम, रेलमगरा, बसंती दास नया दरीबा, कन्हैयालाल सकरावास, सांवरिया बामनिया कला गोकुलदास शंभू दास खड बामनिया, लोकेश मेनिया, ललित सरवडिया खेड़ी, चेतन लाठियां खेड़ी, जयेश दरीबा, दीपक लक्ष्मीपुरा, रितु, सिद्धि, झलक आदि मौजूद थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer