
लोकपाल भण्डारी
रिया बड़ी भक्तजनों द्वारा कार्तिक मास से कार्तिक पूर्णिमा तक प्रभात फेरी निकाली जा रही है। प्रभात फेरी गजानंद जी मंदिर से गली मोहल्ले में भजन कीर्तन करते हुए चारभुजा मंदिर पहुंचते हैं

जहां भजन कीर्तनकर आरती कर प्रसाद ग्रहण करते हैं यह जानकारी मिठ्ठुलाल सोनी ने दी बृज मोहन पुरोहित लालचंद दीनदयाल गोविंद करण ओम प्रकाश नैतिक गोवर्धन यश बिट्टू युवराज मोनू सोनी राघव कृष्ण टेलर गौपाल पाराशर लक्ष्मण पारीक वे आदि भक्त जनों द्वारा निकाली जा रही है प्रभात फेरी


Author: Aapno City News







