फुलेरा (दामोदर कुमावत)
फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी निर्मल कुमावत ने प्रथम चरण के जनसंपर्क अभियान में बुधवार को
हरसोली,चारणवास,मूंडिया गढ़,बिजारनिया की ढाणी, वीरमपुरा,नांदरी प्रतापपुरा, नांदरी, मिंडी, सलहदीपुरा, श्योसिंहपुरा(गुजरो की ढाणी) आदि
क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क करते हुए स्थानीय निवासियों एवम जन प्रतिंनिधि गण तथा भाजपा पदाधिकारीगण व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए फुलेरा विधान सभा क्षेत्र के चहुमुखी विकास हेतु भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से जिताने का आग्रह किया,
इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर स्थानीय निवासियों ने माला एवं साफा पहनाकर निर्मल कुमावत का स्वागत करते हुए भाजपा को समर्थन देने को कहा।
इस अवसर पर तीन बार विधायक रहे निर्मल कुमावत ने उपस्थित जन समूह को अपने समर्थन एवं भाजपा को वोट देने के लिए कहते हुए कहा कि केंद्र की मोदीजी की सरकार ने देश के जन हित में विकास कार्य किए हैं
उनके साथ ही अब राज्य में आप द्वारा राजस्थान में भाजपा को लाकर हमें जो जिम्मेदारी सौंपेंगे उसे हम आमजन को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए गांव गांव ढाणी ढाणी चौमुखी विकास किए जाएंगे उन्होंने उपस्थित जनता से भाजपा के समर्थन में मतदान करने का आग्रह किया।