फुलेरा (दामोदर कुमावत) फुलेरा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में विद्याधर चौधरी का नाम घोषणा होने के पश्चात बुधवार को विद्याधर चौधरी सैकड़ो समर्थकों के साथ फुलेरा न्यू कॉलोनी स्थित श्री सिद्धगणेश मंदिर पहुंच कर चुनावी समर की रण भूमि के लिए श्री गणेश जी महाराज की पूजा अर्चना व आशीर्वाद लेकर कस्बे के मुख्य मार्गो से प्रमुख देवालयों के दर्शन करते हुए आमजन से जन संपर्क किया।
इस अवसर पर फुलेरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पा मेघवाल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमरचंद सैनी, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र अग्रवाल, ब्लॉक महामंत्री अलमुद्दीन जोया, महामंत्री शैलेंद्र शर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष योगेशसैनी, एम पी एस राकेश वर्मा, पार्षद प्रमोद मीणा, अब्दुललतीफ कुरैशी, हरि शरण चतुर्वेदी, सुगनचंद वर्मा, दयानंदभांमू ओम प्रकाश स्वामी,जाकिर हुसैन, अनवर हुसैन सहित सैकड़ो की तादाद में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे, गोर तलब है कि जनसंपर्क करते समय कस्बे के बाजार में लोगों ने साफा व माला पहनकर जोरदार स्वागत करते हुए
समर्थन में नारे लगाते हुए जोरदार स्वागत किया। नगर कांग्रेस के संगठन महामंत्री शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि कस्बे में श्री गणेश मंदिर से कांग्रेस प्रत्याशी विद्याधर सिंह चौधरी का सैकड़ो समर्थकों के साथ लवाजमां शुरू हुआ,
सब्जी मंडी स्थित देवालय, गांधी चौक गणगौरी बाजार स्थित बाबा रामदेव मंदिर, कुकू बाबा की बगीची स्थित शिवालय एवं बालाजी मंदिर, बालाजी बाईपास स्थित देवालय में धोक लगाते हुए
श्री रामनगर स्थित हर्षिध्द हनुमान मंदिर पहुंचकर महंत त्रिलोकी दास महाराज से आशीर्वाद लेकर पुराना फुलेरा स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर, शानी मंदिर, होते हुए विद्याधर सिंह सपत्नी, सैकड़ो समर्थकों के साथ शक्तिपीठ राजरानी शाकंभरी माता के पहुंच कर विजय श्री का आशीर्वाद लिया तथा अंत में बंदे बालाजी के रोक लगाकर देव यात्रा समापन करते हुए विजय श्री की कामना की ।