[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

रूण दरगाह में 10 नंवबर को होगा उर्स का आयोजन

रूण फखरुद्दीन खोखर

उर्स की तैयारियां जोरों पर

रूण-पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण स्थित दरगाह में सालाना उर्स का आयोजन 10 नवंबर शुक्रवार को होगा। नजीर अली पांडु ने बताया इस कार्यक्रम में 10 नवंबर को जुम्मे की नमाज के बाद अजमेर शरीफ से लाई हुई चादर जुलूस के रूप में दरगाह शरीफ ले जाई जाएगी ,इसके बाद यहां पर सिनी (प्रसादी) का आयोजन होगा।

इसी प्रकार इसी रात्रि में मिलाद शरीफ कार्यक्रम में मुफ्ती ए राजस्थान जोधपुर के मौलाना हजरत शेर मोहम्मद खान साहब तकरीर करेंगे। इसी प्रकार गांव रूण सहित बासनी, नागौर, मेड़ता सिटी सहित कई गांवो के मौलाना हजरत इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है। इसी उर्स को लेकर गुरुवार को मुंडवा उपखंड अधिकारी अनीता मान, तहसीलदार मुंडवा राजकुमार सियाक,वृताधिकारी धनाराम चौधरी, कुचेरा थानाधिकारी सूरजमल चौधरी सहित प्रशासनिक अधिकारियों को निमंत्रण दिया गया। इस मौके पर सैयद नजीर अली पांडू,सैयद साजिदअली, जिला सीएलजी सदस्य फखरुद्दीन खोखर और अब्दुल हकीम गोरी खजवाना निमंत्रण कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]