[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

जोगेश्वर धाम के सिद्ध योगी गुरु महंत कैलाशनाथजी महाराज व श्री महायोगी गुरु गोरखनाथ जी महाराज की मूर्ति अनावरण आज

जोगेश्वर धाम के सिद्ध योगी गुरु महंत कैलाशनाथजी महाराज व श्री महायोगी गुरु गोरखनाथ जी महाराज की मूर्ति अनावरण आज (बाबूलाल सैनी) पादूकलां।कस्बे के राईको की ढाणी के पास जोगेश्वर बाबाजी झाड़ी जोगेश्वर धाम के सिद्ध योगी गुरु महंत श्री श्री1008कैलाशनाथजीमहाराज की द्वितीय पुण्यतिथि बरसी व कैलाशनाथजी महाराज एवं महायोगी गुरु गोरखनाथ जी महाराज की मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम आयोजन होगा।

जोगेश्वर धाम के महंत पर्वतनाथजी महाराज ने बताया कि गुरु कैलाशनाथजी महाराज की द्वितीय पुण्यतिथि बरसी पर 2 दिन से धार्मिक कार्यक्रम शुरू। इसमें प्रथम दिन पंडित आचार्य राम अवतार सारस्वत पंडित रवि शास्त्री द्वारा गौरी गणेश गुरू की पूजा अर्चना के साथ प्रथम दिन यज्ञ शुरू हुआ जिसमें यज्ञ में आहुती देते हुऐ यजमान व शिष्य अनुयाई बढ़ चढ़कर भाग लिया

यज्ञ भगवान से लोक कल्याण आत्म कल्याण व देश और गांव की खुशहाली की कामना की शुक्रवार को मूर्ति अनावरण कार्यक्रम होगा। दूसरे शुक्रवार को मूर्ति अनावरण 3 नवंबर 2023 को प्रात 11:00 बजे भंडारा प्रसादी प्रातः 12:15 बजे कस्बे सहित जिलेभर सहित आस पास के साधु-सन्तों एवं शिष्य अनुयाई भी मूर्ति अनावरण समारोह में भाग लेंगे ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]