
लोकपाल भण्डारी
रिया बड़ी उपखंड सहित पूरे प्रदेश में आचार संहिता लगने पर चुनाव को मध्य नजर रखते हुए प्रशासन नजर आ रहा है अलर्ट मोड पर।

श्रीराम खोज ने जानकारी देते हुए बताया चुनाव आयोग के द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 के लिए संघन तलाशी अभियान के तहत एसएसटी टीमें गठित किया गया है इसके तहत झिटीया कीरो की ढाणी में चैकपोस्ट स्थापित किया गया है।

वाहनों की तलाशी के दौरान कोई नगद राशि 50000 रुपए से अधिक व शराब अवैध हथियार व मादक पदार्थो कि तस्करी कि जा रही है या ले जाई जा रही है। उनकी रोकने को व जप्त करने को लेकर यह कैम्प लगाए गए हैं।

यह तीन शिफ्टों में 8 घंटे की ड्यूटी में लगातार जारी है जिसमें कर्मचारी व अधिकारियों को लगाया गया है इसके तहत बीएसएफ के जवान कि भी तैनाति कि गई है साथ ही पुलिस के जवान व प्रशासनिक अधिकारियों को भी इनके प्रभारी अधिकारी कार्यपालक मजिस्ट्रेट लगाया गया है।


Author: Aapno City News







