[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

रा बा उ मा विद्यालय में मतदाता जागरूकता रैली और रन फ्रीडम इंडिया 4.0 कार्यक्रम का आयोजन।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फुलेरा में मतदाता जागरूकता रैली और रन फ्रीडम इंडिया 4.0 कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

प्रधानाचार्या श्रीमती नविता कुमारी वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया गया l इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती नविता कुमारी वर्मा ने बताया कि हमारे देश में लोकतंत्र की सरकार बनती है जिसमें प्रत्येक वयस्क देशवासी के द्वारा मतदान प्रक्रिया करके ही प्रजातंत्र कायम होता है इसके प्रति प्रत्येक नागरिक देशवासी को जागरूक होना जरूरी है,

हमें चुनाव में सक्रिय रूप से भागीदारी निभानी चाहिए, इस अवसर पर कार्यक्रमअधिकारी मीनाक्षी मीणा, सुश्री एकता वर्मा, राहुल बोदल्या , श्रीमती अनीता पीटर्स, गिरिराज साम्भरिया, अर्जुन सिंह मीणा, श्रीमती कमला बागड़ी , श्रीमती तरुणा बंसल सहित सभी स्टॉफ मौजूद रहा।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]