[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

ट्रेन में प्रसव के दौरान बच्ची की किलकारियां, आरपीएफ की मदद से जच्चा व बच्ची को पहुंचाया अस्पताल।


फुलेरा (दामोदर कुमावत) चलती ट्रेन में परसों पीड़ा के दौरान फुलेरा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को प्रातः न्यू भुज बरेली ट्रेन में एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया, इस दौरान मदद के लिए रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक विक्रम सिंह, उपनिरीक्षक राजेश सिंह, महिला कांस्टेबल ममता व कुसुम तथा जीआरपी महिला कांस्टेबल संतोष ने महिला और नवजात शिशु को तुरंत सहायता देकर राजकीय अस्पताल पहुंचाया,

जबकि इससे पूर्व रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे चिकित्सक आनंद तंवर को ट्रेन पर बुलाकर प्राथमिक उपचार दिलवाया। रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि गुरुवार को प्राप्त भुज – बरेली ट्रेन 7:33 पर फुलेरा स्टेशन पर आकर खड़ी हुई तभी ट्रेन के कोच नंबर वन एस से सूचना मिली की एक महिला को प्रसव होने जा रहा है

सूचना पर तुरंत प्रभाव से आरपीएफ उप निरीक्षक महिला कांस्टेबल एवं सहयोग के लिए जीआरपी महिला कांस्टेबल को बुलाया, तब तक महिला के बच्ची ने जन्म ले लिया था, जिसे तुरंत प्राथमिक सहायता देते हुए राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। आरपीएफ के उपनिरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि महिला रेशमा अपने पति इस्तगार उम्र 38 वर्ष जो की इस ट्रेन में अहमदाबाद से रामपुर जा रहे थे,

आरपीएफ की महिला कांस्टेबल ममता, कुसुम व जीआरपी की संतोष देवी ने प्रसव महिला रेशमा की देखभाल करके एंबुलेंस 108 से अस्पताल पहुंचाया गया। रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों व महिला कांस्टेबल तथा जीआरपी महिला कांस्टेबल की सेवाओं को देखकर प्रसव पीड़ित महिला के पति रिश्तेदार ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]