
(बाबूलाल सैनी) पादूकलां।कस्बे के राईको की ढाणी स्थित जोगेश्वर धाम के सिद्ध योगी गुरु महंत योगी कैलाशनाथजी महाराज(अंग्रेज बाबा)की द्वितीय पुण्यतिथि एवं बरसी मूर्ति अनावरण समारोह आयोजित हुआ जिसमें साधु संतों के सानिध्य में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम हुआ संपन्न जोगेश्वर धाम के महंत योगी पर्वतनाथजी महाराज ने बताया कि गुरु कैलाशनाथ जी महाराज की द्वितीय पुण्यतिथि व बरसी एवं मूर्ति अनावरण गुरु गोरखनाथ जी महाराज एवं कैलाश नाथ जी महाराज की मूर्ति अनावरण परंपरा अनुसार अनावरण हुआ।

पूर्व संध्या पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें साधु संतों व स्थानीय कलाकारों ने एक से बढक़र एक भजनों की प्रस्तुति दी गई। दूसरे दिन राताढूडा पीर मंगलनाथ, मेवडा अ‘छीनाथ मंदिर के महंत पीर योगी लक्ष्मणनाथ जी महाराज, रास मंडी मंहत नारायण नाथ जी महाराज, गरासनी पीर सोमनाथजी महाराज,खेडा धुणा मंहत रामनाथ,सातलावास शनि मंदिर के महंत अशोक नाथ सहित अन्य सैकडों साधु संतों के सानिध्य में पंडित रवि उपाध्याय शास्त्री ने विभिन्न औषधियों व तीर्थो के जल से अभिषेक पूजन, हवन एवं वैदिक मंत्रो‘चारण के साथ सिद्ध योगी गुरु महान कैलाशनाथ जी महाराज महायोगी गुरु गोरखनाथ जी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पूर्णाहुति की गई।यज्ञ में 11जोड़ो ने सपत्नीक यज्ञ में आहुतियां देकर लोक कल्याण और देश प्रदेश में खुशहाली की कामना की

इसके बाद भंडारा में आसपास क्षेत्र सहित अन्य रा’य व जिले के साधु संतों एवं श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। युवा शक्ति व गांव के ग्रामीणों ने भंडारे में सेवाएं दी । इस अवसर पीर योगी मंगलनाथ जी महाराज,नारायण नाथ जी महाराज रास मंडी, आईना जी महाराज शिवपुरी बड़ा आसान, सोमनाथ जी महाराज गरासनी, रामपालनाथजी महाराज खोडापाई, अ‘छीनाथ जी महाराज मंदिर के महंत योगी पीर लक्ष्मणनाथ जी महाराज,जोगेश्वर धाम के महंत पर्वतनाथजी महाराज,पौधा महंत रामनिवासजी रानाबाई मंदिर के महंत पांचारामजी महाराज सियाराम धाम के महंत संतदासजी महाराज,त्रिलोकनाथजी महाराज कोठारीजी जूनागढ़,योगी करण नाथ जी महाराज गोरखपुर, गोरखनाथ जी पुष्कर नाथ जी महाराज जसनगर योगी माल नाथ जी महाराज मंडल आसान भीम,

योगी मंगलाईनाथजी महाराज, योगी आनंदनाथजी महाराज जालौर,योगी शंभू नाथ जी महाराज जोधपुर,योगी अशोक नाथजी महाराज शनिधाम सातलावास, योगी रेवत ना जी महाराज कानपुर, योगी दर्शननाथजी महाराज नोखा, योगी दशहरा नाथजी महाराज पिलानी, योगी लक्ष्मण नाथ जी महाराज राताढूडा,योगी शेरनाथ जी महाराज गरासनी, योगी बालक नाथ जी महाराज ढावोली, त्रिलोक नाथजी महाराज योगी रुद्रनाथ जी महाराज पुष्कर, योगी सरसाईननाथजीमहाराज चंडावल, राधेनाथ जी महाराज रामगढ़ योगी संदीप नाथ जी महाराज नीममाज, योगी जगन्नाथ जी महाराज, योगी हिम्मतनाथ जी महाराज ,जीतू नाथ जी महाराज, गणेशनाथजी महाराज नारायणपुर, योगी अनुनाथजी महाराज योगी गजेंद्र नाथ जी महाराज योगी त्रिलोक जी महाराज, योगी पूनमनाथ जी महाराज सहित आस पास के क्षेत्र व जिले के सैंकड़ों साधुसंत ओर मौजूद थे।


Author: Aapno City News







