(बाबूलाल सैनी)पादूकलां| निकटवर्ती ग्राम कँवरियाट के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कीऔर से मतदाताओ को निमंत्रण पत्र भेजा गया |विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों के साथ निमंत्रण पत्र भेजा गया |निमंत्रण पत्र में सभी पात्र मतदाताओं को 25 नवम्बर को लोकतंत्र के महापर्व में अपना मताधिकार देने को कहा गया |
साथ ही वृद्जन व दिव्यांग मतदाताओ को लम्बी कतारों से मुक्ति कि बात भी निमंत्रण पत्र में लिखी गयी |इस दौरान भाग संख्या 239व 240के बूथ लेवल अधिकारी जीतेन्द्र जांगिड व गिरधारी राम जाट मतदान का महत्त्व व जिम्मेदार नागरिक बनने के बारे में बच्चो को बताया गया तथा अधिक से अधिक मतदान करने कि अपील की | इस दौरान सभी विद्यार्थियों के साथ प्रधानाचार्य महेन्द्र कुमार,पूरा राम बांगडा,दीपशिखा कँवर,गजेन्द्र शर्मा,दीपाराम प्रजापत,सुमन खंदोलिया,संतोष बांता, प्रकाश चंद ,सुनीता लटियाल ने आलस को भगायेंगे,वोट करने जायेंगे का नारा लगाकर सभी ने मतदान करने और दुसरो को प्रेरित करने का संकल्प लिया |