
लोकपाल भण्डारी
रियांबड़ी के भाग सं 225 से 233 के सभी बूथ लेवल अधिकारियों ने विधानसभा चुनाव 2023 के तहत स्वीप कार्यक्रम का आयोजन सन्तोष महाविद्यालय व विद्यालय रियांबड़ी व कमल सीनियर सैकेंडरी विद्यालय रियांबड़ी में करवाया, इसके तहत दोनो विद्यालयों व महाविद्यालय मे मेंहदी,रंगौली व नारा लेखन कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया

इसके साथ साथ सभी विद्यार्थियों को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु उनके अभिभावक,मोहल्ले के निवासियों को प्रेरित करने हेतु कहाँ गया और शपथ दिलाई गई ।

इस अवसर पर सन्तोष समूह के निदेशक श्याम सुन्दर रुणवाल, कमल विद्यालय के संचालक शैलेष राजपुरोहित, घनश्याम सिंह राजपुरोहित, जगदीश रुणवाल,ओमप्रकाश गौड़,आशिष रूणवाल, कौशल्या राकांवत,कैलाश शर्मा, रियाज मोहम्मद, दशरथ परिहार, भूपेन्द्र, कैलाश नागर, चैनसिंह चारण,महेन्द्र सिंह श्रीनिवासन, मुकश,प्रदीप के साथ साथ रियांबड़ी के सभी BLO राजेन्द्र टेलर,विनोद शर्मा, जगदीश प्रसाद,लक्ष्मण राम माली,रामकिशोर, सुरेश चन्द,अशोक माली,परमाराम कडेला, कैलाश सांखला उपस्थित थे.।


Author: Aapno City News







