
भाजपा के राष्ट्रीय महा सचिव अरुण सिंह के सानिध्य में नामांकन सभा का आयोजन कर, भारी जन सैलाब के साथ निकाली रैली।
वक्ताओं ने कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का किया आह्वान, की रामराज कि कल्पना।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक निर्मल कुमावत ने शनिवार को भाजपा प्रत्याशी के रूप में चौथी बार अपना नामांकन पत्र उपखंड अधिकारी सांभर को दाखिल किया, निर्मल कुमावत के साथ हजारों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता व आमजन के रूप में जनसैलाब फुलेरा रीको क्षेत्र स्थित भाजपा कार्यालय से फुलेरा के मुख्य बाजार होते हुए उपखण्ड कार्यालय सांभर लेक पहुंचकर अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया।

इससे पूर्व रीको क्षेत्र स्थित भाजपा कार्यालय पर भाजपा के राष्ट्रीय महा सचिव व राजस्थान प्रभारी अरूण सिंह के मुख्य आतिथ्य में एक सभा आयोजित की गई, जिसमें विधानसभा क्षेत्र के हजारों की तादाद में महिला पुरुष युवाओं का जन सैलाब उमर पाड़ा इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष चम्पालाल गेदर, ओबीसी प्रकोष्ठ पूर्व प्रदेशाध्यक्ष औमप्रकाश भडाना, जम्मू -कश्मीर के पूर्व मंत्री दल जीत सिंह, पूर्व विधायक नवरतन राजौरिया,

विश्व हिंदू परिषद पूर्व जिलाध्यक्ष शिवजी राम कुमावत भैरूलाल प्रजापत, जनसंघ के संस्थापक सदस्य कैलाश नारायण साहू, पन्नालाल भीवाराम कुमावत, जिला परिषद सदस्य शारदादेवी सहित फुलेरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के सभी मण्डल अध्यक्ष, महिला माेर्चा पदाधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे।

इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव के समक्ष फुलेरा विधानसभा क्षेत्र एवं फुलेरा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष महेश दाधीच सहित साठ कांग्रेस जनों ने भाजपा का दामन थाम लिया

इन सभी कांग्रेस छोड़ भाजपा में आने वाले लोगों को राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह व विधायक निर्मल कुमावत ने माला पहनकर स्वागत किया और भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। कार्यक्रम के दौरान भारत माता के गगन भेदी जयघोष के बीच, भाजपा के प्रमुख नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए वर्तमान राजस्थान की कांग्रेस सरकार को जमकर कोसते हुए जनविरोधी बताया,साथ ही पेपर लीक के प्रकरणों से नवयुवको के भविष्य के खिलवाड बताया।

वक्ताओं ने कहा कि भाजपा की जीत रामराज की कल्पना है। इसके बाद सैकडों चौपहिया व दुपहिया वाहनो के साथ विशाल नामांकन रैली प्रमुख वर्गों से होते हुए सामने एसडीएम कोर्ट पहुंची जहां विधायक निर्मल कुमावत ने चौथी बार अपना नामांकन प्रस्तुत किया।


Author: Aapno City News







