
जुगल दायमा/मनिष वैष्णव हसोर/ भेरुन्दा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को नागौर जिले के गांव भेरुन्दा आएंगे। सीएम प्रातः 10.30 बजे हेलीकॉप्टर से जयपुर से उड़ान भरेंगे। प्रातः 11.30 बजे भेरुन्दा पहुँचेंगे।

जहाँ पर विधायक विजयपाल मिर्धा के समर्थन में कांग्रेस की जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा सहित पार्टी अन्य नेता भी आएंगे।

शनिवार को सीएम के दौरे डिप्टी एसपी रामेश्वरलाल सहारण, एसडीएम गौरीशंकर शर्मा, कांग्रेस नेता हुकमाराम बाजियां, एईएन गणपतराम सारण, समाजसेवी चेनाराम सांई ने हेलीपैड व जनसभा स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


Author: Aapno City News







