
फुलेरा ( दामोदरकुमावत)। फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विधायक निर्मल कुमावत ने तूफानी प्रचार करते हुए क्षेत्र के जगमालपुरा, शाहपुरा, सिंहपुरी, जयसिंहपुरा, पृथ्वीपुरा,जेतपुरा, खंडेल, कवंरासा, काजीपुरा, त्योद ,बाग की ढाणी, त्योदा, खतवाड़ी कला, श्यामपुरा, मुंडवाड़ा, सिनोदिया, पनिहारी, अमराबुल की ढाणी नवरंगपुरा अमीपुरा में जनसंपर्क कर ग्रामीणों से अपने समर्थन में वोट मांगे,

भाजपा के निर्मल कुमावत? ने उपस्थित जन समुदाय से पूरे प्रदेश में भाजपा के पक्ष में चल रही आंधी को देखते हुए आगामी चुनाव में फुलेरा क्षेत्र में भी कमल का बटन दबाकर भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया, उन्होंने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार ने झूठे वादे कर जनता को धोखे दिए हैं, राज्य सरकार ने युवाओं के भविष्य साथ खिलवाड़ करते हुए पेपर लीक कर सरकार मैं उनका भविष्य अंधकार में कर दिया है।

इस अवसर पर निर्मल कुमावत के साथ मंडल अध्यक्ष बद्री नारायण शर्मा जिला महामंत्री अजय पाल सिंह जगमालपुरा से पेमाराम नागा, गोपाल खतोड़िया, भगवान सहाय मीणा, गोपाल सेन, साय पुरा से सुवालाल मीणा, रघुनाथ मीणा, सिंहपुरा से महेंद्र पाल सिंह राम सिंह, पूरन सिंह, कानाराम प्रजापत, जयसिंह पुरा से दयाल सिंह, ओमपाल सिंह पर्वत सिंह, हीरालाल वर्मा, पृथ्वीपुरा से धन्नालाल मीना बंशीलाल वर्मा, रामप्रसाद यादव, गोपाल स्वामी,

जैतपुरा से दयाल महाराज योगेंद्र मिश्रा, ब्रजेश्वरी देवी (सरपंच) ओमप्रकाश प्रजापत, खंडेल से अरविंद जांगिड़, महादेव कुमावत, (पूर्व सरपंच) कंवरासा से बाबूलाल गुर्जर, बलराज कुमावत, गजानन जांगिड़ काजीपुरा से सरपंच नवरतन कुमावत, बाल किशन शर्मा, भंवर माली त्यौद से रामपाल, पर्वत सिंह, देवड़ा से मुकेश सारण, बोदू माली सहित अनेक गण्मान्य नागरिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।


Author: Aapno City News







