मकराना (मोहम्मद शहजाद)। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता व ताल्लुका विधिक सेवा समिति ए ड़ी जे मकराना के निर्देशानुसार विधिक सेवा सप्ताह के तहत विधिक सेवा समिति के पेनल अधिवक्ता तलत हुसैन हनीफी मकराना व राजेश चन्द्र पारख ने राजकीय महाविद्यालय मकराना में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया।
उक्त विधिक साक्षरता शिविर 8 नवम्बर से 14 नवम्बर तक विधिक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा। इस अवसर पर पेनल अधिवक्ता तलत हुसैन हनीफी ने महाविद्यालय के लैक्चर, विधार्थियों व आमजन को निशुल्क विधिक सहायता, लोक अदालत, बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 आदि की जानकारी दी
तथा पेनल अधिवक्ता राजेश चन्द्र पारख ने नालसा, नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन, यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा अधिनियम 2012 आदि की जानकारी दी।
इस दौरान अध्यक्ष कुमकुम एडीजे ने बताया कि 9 दिसम्बर 2023 को न्यायालय परिसर मकराना में चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा,
जिसमें राजीनामा के जरिए प्रकरणों का निस्तारण होगा, उक्त लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा अपने मामले राजीनामा के जरिए निपटाएं। इस अवसर पर महाविद्यालय के लेक्चरर, विधार्थीगण व अधिवक्ता सारिका खण्डेलवाल, विधि विधार्थी पूजा शेखावत, सद्भाम हुसैन भाटी सहित अन्य उपस्थित थे।