[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

स्वीप टीम ने मतदाता जागरूक अभियान के तहत मोरेड में आमजन को किया जागरूक



मकराना (मोहम्मद शहजाद)। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत मकराना स्वीप टीम उपखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को शत प्रतिशत मतदान का आव्हान करते नजर आ रही है। स्वीप टीम द्वारा नित नए नए तरीकों से आमजन को वोट के लिए प्रेरित कर रही है।

इसी क्रम में स्वीप टीम प्रभारी सीबीईईओ मकराना दीपक शुक्ला, स्वीप टीम सदस्य ए के भाटी, गजेंद्र सिंह गुर्जर, मुरली मनोहर, योगेश जिंदल द्वारा उपखंड के ग्राम मोरेड में मतदाताओं को वोट की अहमियत व एक एक मत के महत्व को बड़े ही बारीकी से समझाया। स्वीप टीम प्रभारी शुक्ला ने ग्रामीणों को बताया की 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं, विकलांग व बीमारी से ग्रसित मतदाताओं को घर से वोट देने की सुविधा दी गई है।

उन्होंने कहा की जो बुजुर्ग मतदाता बूथ तक चलकर जा सकते है वो दूसरों को प्रेरित करते हुए बूथ पर पहुंच कर अपना वोट जरूर दें, ताकि कोई भी मतदाता वोट देने से वंचित न रहे। इसके साथ ही स्वीप टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत कई गतिविधियां मोरेड ग्राम के मुख्य बाजार में की गई। कार्यक्रम के तहत ग्राम विकास अधिकारी मोरेड बीएलओ सुभाष चन्द सैनी, नवल किशोर शर्मा, बजरंग लाल, उदाराम गोदारा, मूलाराम, वरिष्ठ सहायक टीकम जोशी, रमेश सानेल, सुभाष चंद कनिष्ठ सहायक सहित ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]